क्या आपको निम्न बातों पर यकीन हो सकता है? या हंसी आयेगी? खुद ही पढकर जरा बताईये।
१. सरकार मिलावटियों के साथ सखती से निपटेगी।
२. शक्कर और अरहर दाल के भाव नियंत्रण मे रखे जायेंगे।
३. कारों से काली फ़िल्म हटवाई जायेगी.
४. यातायात के नियमों का सखती से पालन होगा।
५ आशीष खण्डेलवाल टेक्निकल पोस्ट नही लिखेगे।
६. ताऊ रामपुरिया पहेली नही पूछेंगे।
७.अवैध वसूली नही होगी।
८. सफ़ाई का काम युद्ध स्तर पर होगा।
९. बंद स्ट्रीट लाईटस को तुरंत चालू किया जायेगा।
१०. सडको से गड्डे हटा दिये जायेंगे।
११. सडक निर्माण योजना समय से पुर्ण कर ली जायेगी।
उपरोक्त वादे कहां तक सही हो सकते हैं?
खालीपन
1 day ago
10 comments:
अगर बाकी बातें सच हो गई तो हम भी टेक्निकल पोस्ट लिखना छोड़ देंगे.. सौ फीसदी खरा वादा.. हैपी ब्लॉगिंग
जी ये तो मुश्किल सा काम लगता है...हो नहीं सकता..
तिवारी साहब..ताऊ को तो आप हर कहीं लपेटते आये हो और अब भटिजे को भी लपेटना शुरु कर दिया?:)
वैसे इमानदारी से पूछो तो इनमे से एक भी काम संभव नही है.
रामराम.
भूल सुधार :
भटिजे = भतिजे
असंभव को संभव बनाया जा सकता है तो ये संभव है,अन्यथा....
इनमें से कोई भी बात संभव नहीं है !
बढ़िया पोस्ट
********************************
C.M. को प्रतीक्षा है - चैम्पियन की
प्रत्येक बुधवार
सुबह 9.00 बजे C.M. Quiz
********************************
क्रियेटिव मंच
वादे पे तेरे मारा गया... बन्दा था सीधा-सादा!
इष्ट मित्रों एवम कुटुंब जनों सहित आपको दशहरे की घणी रामराम.
आप कोमेडी की बातें करोगे तो हंसी ही आएगी ही !!ये सब कामेडी की बातें ही हैं !!
हंसी ही आ रही है........
Post a Comment