Tuesday, July 21, 2009

ताऊ की शादी की ४० वीं सालगिरह

ताऊ और ताई शादी की चालीसवीं सालगिरह मना रहे थे कि अचानक ताऊ रोने लगा ।
ताऊ को रोते देख ताई ने पूछा - थम क्यों रोण लाग रे हो?
ताई की आंखों में देखते हुये ताऊ बोला - ''भागवान, क्या तुम्हें याद है आज से चालीस साल
पहले तेरे बापू ने हम दोनों को तुम्हारे अरहर वाले खेत में छुपकर मिलते हुये रंगे हाथों पकड़ा था ?''
ताई के ''हां'' कहने पर ताऊ ने पूछा कि - क्या उसे याद है कि उस वक्त उसके पिता ने मुझसे क्या कहा था ?
ताई बोली - क्या कहा था । अब मुझे तो याद नहीं आ रहा । थम ही बतादो।
ताऊ बोला - तुम्हारे बापू ने कहा था कि अगर मैंने तुमसे शादी नहीं की तो वे मुझे चालीस सालों के
लिये जेल में डलवा देंगे।
ताई बोली - तो इसमे अब डरने वाली क्या बात है? तुमने तो शादी कर ही ली ना।
ताऊ बोला - भागवान यही तो सोच रहा हूं कि अगर मैंने उनकी बात नहीं मानी होती
तो कम से कम आज मैं आजाद हो गया होता ।

यह सुनते ही ताई ने रामप्यारी को आवाज लगाई...रामप्यारी जरा मेरा मेड-इन-जर्मन तो ले के आ...और आगे क्या किया होगा?..आप खुद ही समझ लिजिये...हमारा डिसक्लेमर पिछली पोस्ट वाला यहां दोहराने की जरुरत नही है।

Monday, July 20, 2009

ताऊ ने खोली हवाईजहाज के इंजिन बनाने की फेक्ट्री

ताऊ को राज भाटिया जी ने हवाईजहाज के इंजन बनाने की कंपनी खोलने की राय देदी. अब ताऊ बेकार तो था ही..सो खोल दी एक कंपनी.

एक हवाईजहाज बनाने वाली कम्पनी ने ऐसा हवाईजहाज बनाया जिसको उडाने के लिये पायलेट की जरुरत नही थी. और उसने इसके लिये दस कम्पनियों से कम्प्युटराईज्ड इंजन खरीदे. उन दस मे से एक कंपनी ताऊ की भी थी.

अब यह हवाईजहाज बनकर उडने के लिये तैयार होगया. जहाज को बनाने वाली कम्पनी ने उन सभी दस कंपनियों के मालिकों को बुलवाया और उन्हे इस हवाईजहाज की प्रथम उडान मे सवारी करने के लिये बैठा दिया.

जहाज मे बैठाने के बाद उस जहाज के मालिक ने इन सभी दस इंजन सप्लाई करने वालों को अलग अलग बताया कि इस जहाज मे उनकी कम्पनी द्वारा सप्लाई किया हुआ ईंजिन ही लगाया गया है. यह सुनकर धीरे धीरे उनमे से नौ इंजिन सप्लायर तो जहाज से उतर कर नौ दो ग्यारह हो गये और ताऊ अकेला बैठा रहा.

ताऊ को वहां इत्मिनान से बैठा देखकर वहां मौजूद मिडिया के लोगों को बडा आश्चर्य हुआ कि बाकी सारे सप्लायर तो डर के मारे जहाज से उतर कर भाग गये और ताऊ आराम से बैठा है. तो उन्होने ताऊ से पूछा - ताऊ आपको आप द्वारा सप्लाई किये गये इंजन पर इतना यकीन है कि यह आसमान मे उडने के दौरान नीचे नही गिरेगा?

ताऊ बोला - अरे बावलीबूचों ..अगर इस जहाज मे मेरी कंपनी का बनाया हुआ इंजन लगा होगा तो गिरना तो दूर की बात है यह उडेगा ही नही.

नोट : यह वाला ताऊ ...ताऊ रामपुरिया नही है.:)