Wednesday, July 30, 2008

परिचय राग-दीपक से

मैं आपका परिचय अपने ही राग से करवाउंगा !
यह राग अनवरत मेरे अंतर्मन में बजता ही रहता है !
मैं इसे सुनता ही रहता हूँ ! आपको भी
सुनाने की कोशीश करूंगा !
शायद आप सुन पायें !

7 comments:

मग्गा बाबा said...

प्रिय दीपक ,
ईश्वर आपको सफलता दें !
मग्गा बाबा

Smart Indian said...

ஆரம்பிக்கலாமா

Smart Indian said...

आपके कमेन्ट के लिए धन्यवाद. वैसे भी सोमरस तो शुद्ध शाकाहारी ही होता है, right?
;-)
मुझे आश्चर्य हुआ कि आपने ஆரம்பிக்கலாமா का अर्थ नहीं पूछा

दीपक "तिवारी साहब" said...

ஆரம்பிக்கலாமா

साहब जी अभी रात का शुरुर बाक़ी है !
सोचा दिन में बाबा से पूछ लेंगे ! अब आप ही
बता दो !

Smart Indian said...

मैंने तमिल में लिखा "आराम्बिक्कालामा" इसका अर्थ है "शुभ आरम्भ" या "श्रीगणेश" या "बिस्मिल्लाह" जैसा भी आप ठीक समझें - पर भावना शुभेच्छा की है.

योगेन्द्र मौदगिल said...

Shubhkamnaen............
पैग पर भी कुछ वार्ता जरूर रखें ताकि सरूर बना रहे

Smart Indian said...

महाराज, कहाँ हैं आप? अब तक तो सुरूर उतर जाना चाहिए. सब कुशल-मंगल तो है न?