बड़ी फिक्र में पडा ताऊ
क्योंकि कल दिन दहाड़े
क्लब के सामने वाली सड़क पर
ताई का अपहरण हो गया !
एक संदेश आया
बीस लाख रुपये २४ घंटे में
भूतमहल वाली पहाडी की तलहटी में
शिव-मन्दिर के पीछे रख दिए जाएँ !
यह रकम हम ख़ुद ही आकर
संभाल लेंगे
और ऐसा नही किया तो
ताई को वापस भेज देंगे !
तू कैसे रहता है इसके साथ ?
क्या तू कोई जट्ट है ?
अरे ये तो बात करने के पहले ही
मारती चार लट्ठ है !
(नोट : ताऊ रामपुरिया के बारे में नही है !)
15 comments:
भाई अगर यह हमारे वाली ताई नही(ताऊ राम पुरिया की) तो २० लाख की जगह उन्हे ४० लाख देदो साथ मे ताई मुफ़्त मे....:)
धन्यवाद
तू कैसे रहता है इसके साथ ?
क्या तू कोई जट्ट है ?
अरे ये तो बात करने के पहले ही
मारती चार लट्ठ है !
बहुत अच्छा लिखा है भाई तिवारी साहब ! सलाम आपको !
1. तू कैसे रहता है इसके साथ ?
क्या तू कोई जट्ट है ?
अरे ये तो बात करने के पहले ही
मारती चार लट्ठ है !
2. नोट : ताऊ रामपुरिया के बारे में नही है
जानदार कविता और ज़ोरदार स्पष्टीकरण, मान गए आपको तिवारी साहब!
नीचे नोट पढ़कर तसल्ली भई-वरना तो ताऊ की याद कर आँख भर आई थी.
वाह जी तिवारी साहब..
ताई बीस लाख की..
अर ताऊ टके का..
फिर तो ताई वहीं ठीक सै..
कम तै कम मूल्यांकन तो हुआ......
हां...हां...हां... तिवारी साहब आप भी ताऊ के मजे लेलो ! आपके यहाँ रह कर आपके सारे राज जान चुका हूँ ! अब मेरा भी ब्लॉग है !
आपकी भी सारी पोल खोल दूँगा !
tau bhatia ji ka blog khul nahi raha hey
tai ka patta to chal jayega
regards
जिससे डरे ताऊ, उससे कौन न डरे भाई!
ताई के अपहरण में, बंधु आपका हाथ
हमने छापी थी खबर,लेकर फोटो साथ
लेकर फोटो साथ,ठाढ़ पछताय तिवारी
ताई का किडनैप , बड़ी गलती थी म्हारी
हम तो घबरा ही गए :):)
वीनस केसरी
ha ha ha bhut khub vaise bhee accha hai aapne tau rampureya ke bary mey nahee likha hai aaj kul unhone bhee dkaitee shuru kr dee hai, to bch kr rehna hee shaee hai...
regards
Bhai vah....
Tiwari ji maza aa gaya
जब ताई के लट्ठ से अपहरणकर्ताओं का यह हाल है तो ताऊ का लट्ठ पड़ेगा तो उनपर क्या गुजरेगी..लेकिन ये ताऊ क्यों फिक्र में हैं..अरे भाई फिक्र तो उन कमबख्त अपहरण करनेवालों को होनी चाहिए :)
लाचार हैं साहब तिवारी
सोचते हैं कैसे पटाया होगा ताऊ ने
इस ताई को
जब यह रही होगी कुंवारी
तू कैसे रहता है इसके साथ ?
क्या तू कोई जट्ट है ?
अरे ये तो बात करने के पहले ही
मारती चार लट्ठ है !
Maja aa gaya sir ji....
Nice...Keep writting...
Post a Comment